Good day to all divine souls …….
प्रभावी व्यवहार के लिये यह जरूरी है कि हम जीवन मे सदा विनम्र बने रहे । जो जितना विनम्र होता है उतना ही महान होता है ।
जैसे कि कैरी जब तक कच्ची होती है तब तक वह अकड़ दिखाती है लेकिन जैसे ही वह नर्म पड़ती है तो वह माधुर्य के साथ रस से भर जाती है और चुपके से आम बन कर झुक जाती है ।